पूर्व मुखिया प्रत्याशी के पुत्र सम्राट कुशवाहा ने सतवार पंचायत में बाटे 10 हजार से अधिक मास्क
पुनीत कुमार मौर्य/संवाददाता गोरेयाकोठी
गोरेयाकोठी/सिवान:- प्रखण्ड के सतवार निवासी चंद्रमा प्रसाद (पूर्व मुखिया प्रत्याशी) के पुत्र सम्राट कुशवाहा की आज कल सतवार पंचायत समेत अलग अलग गांवो में चर्चाए हो रही है। सोशल मीडिया पर सम्राट कुशवाहा कार्यो को लोग खूब वायरल कर रहे हैं।
आपको बताते चले कि भारत सरकार द्वारा पुरतः लॉक डाउन के दौरान सम्राट कुशवाहा दिल्ली से अपने टीमो के द्वारा सतवार पंचायत के अंतर्गत 5 गांवो में गरीब असहाय लोगो को चिन्हित कर उन्हें राशन समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराए थे।
वर्तमान समय मे बिहार सरकार द्वारा इस लॉक डाउन में सतवार पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी चंद्रमा प्रसाद के दिशा निर्देश पर उनके पुत्र सम्राट कुशवाहा द्वारा पूरे पंचायत में 10 हजार से अधिक लोगो को मास्क उपलब्ध करा चुके हैं।
सम्राट कुशवाहा से जब हमारे स्थानीय रिपोर्टर पुनीत कुमार मौर्य ने बात की तो सम्राट कुशवाहा ने बताये की मेरे माता पिता पिछले एक दशक से राजनीतिक में है सता में न होने के बाद भी लोगो की सेवा करने के लिए दिन रात एक करके सेवा करते है। माता पिता के दिशा निर्देश पर अब पूरे पंचायतवाशियो को सेवा करने का वचन दिया हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।