वैशाली/बेलसर :- पटेढी बेलसर मे जदयू की बैठक आयोजित की गई|
वैशाली जिला व्यूरो प्रभंजन कुमार मिश्रा
पटेढ़ी बेलसर। वैशाली विधानसभा क्षेत्र के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के मनोरा पंचायत में सशक्त पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत बूथ जीतो चुनाव जीतो की रणनीति को धरातल पर सक्रिय रखने के लिए जदयू की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष विनोद सिंह ने की। बैठक में पंचायत के सभी बूथ अध्यक्ष बूथ सचिव पंचायत कार्यकारिणी सदस्यों के साथ-साथ प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र राय, कृष्णा शाह, सुनील ठाकुर, पारस गिरी, संजय कुमार, वीरेंद्र पासवान,रमेश सिंह,लखिनद्र साहनी, प्रमोद सिंह, आदि ने विचार विमर्श किया। प्रखंड संगठन प्रभारी की उपस्थिति में पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के मनोरा से बूथ जीतो चुनाव जीतो कार्यक्रम की शुरुआत की गई
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।