अनुमंडल पदाधिकारी नरकटियागज को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल मिला।
संवाददाता नरकटियागंज से मनोज कुमार मिश्र ।.
पश्चिमी चम्पारण के नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के विद्यार्थियों के सभी हाई स्कूल प्लस टू विद्यालयों में प्रोत्साहन राशि, साइकिल, छात्रवृत्ति, अन्य राशि मिलने में विलम्ब एवं बिचौलियों के माध्यम से विद्यार्थियों का शोषण करने व अन्य कई शैक्षणिक समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक शिष्टमंडल उन्हें ज्ञापन सौंपा। एसडीएम चंदन चौहान ने आश्वासन दिया कि शीघ्र उन समस्याओं का निदान किया जाएगा। जांच उपरांत दोषियों पर समुचित करवाई की जाएगी। उपर्युक्त जानकारी प्रदेश सहमंत्री रौशन कुमार व नगरमंत्री आशीष ठाकुर ने दिया।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।