मोतिहारी संवाददाता, संदीप कुमार
मौनसून की बारिश में मोतिहारी नगर की स्थिति बत्तर हो गयी है। नगर परिषद के नाले सफाई के सारे दावे बिफल नजर आ रहे है। नगर के हॉस्पिटल चौक, चांदमारी, गोपालपुर बेलिसराय मोहल्ले में जल जमाव के कारण घर से निकले में परेसानी हो रही है। जिससे लोगो मे आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।