नरकटियागंज: गरीबों का सेवा करना मेरा पहली प्राथमिकता:शिला वर्मा
नरकटियागंज से मनोज कुमार मिश्र. की रिपोर्ट
पश्चिम चम्पारण :नरकटियागंज में महिला प्रकोष्ठ के बीजेपी जिला उपाध्यक्ष शिला वर्मा द्वारा मंगलवार के निवास स्थान शिकारपुर में सैकड़ो लोगो के बीच राशन वितरण किया। गरीब असहाय लोगो के बीच चावल,दाल सहित अन्य ज़रूरात चीजे उपलब्ध क्राई। इस दरम्यान लोगो मे काफी खुशी का माहौल रहा लोगों ने जिला उपाध्यक्ष शिला वर्मा को धन्यवाद दिया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि लॉक डाउन के कारण वैसे ही गरीब एवं असहाय परिवार जो दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते थे। उन्हें अभी खाने पीने की समस्या हो गई है। ऐसे ही परिवार के बीच खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया। मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित रहे। वही इस वितरण में पैक्स अध्य्क्ष जितेंद राव,मधुप वर्मा अन्य उपस्थि रहे।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
देश दुनिया के तमाम खबर से रु-बरु होने के लिए इस पेज को लाइक करे फ्लो करे । और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। धन्यवाद...। 🙏🙏🙏🙏🙏
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।