दरियापुर: अज्ञात 35 वर्षिय महिला का शव मिलने से फैली सनसनी।
दरियापुर सारण से अमित कुमार की रिपोर्ट
दरियापुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के गरोना गांव के 20 फिट पोखर से एक 35 वर्षीय महिला की शव मिली जिससे गांव में सनसनी फैल गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गरोना गांव में के एक व्यक्ति पोखर के रास्ते अपने खेत से आ रहा था तभी उसकी नजर उस तैरती शव पर पड़ी उसे देख सोर किये तभी गांव के ही कुछ लोग इकठा हुए और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये भेज दी अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।