अब ईमानदारी की बारी कोटेदारों की राशन सरकार के नियमानुसार नहीं बाटने पर होगी कानूनी करवाई
वैशाली से संवाददाता प्रभंजन मिश्रा की रिपोर्ट
वैशाली: परिक्षेत्र के सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वह सरकार द्वारा तय किये गए मानक के हिसाब से निर्धारित समयावधि में अपने हक का राशन कोटेदार से प्राप्त कर ले। अगर कोई भी कोटेदार घटतौली या यूनिट पर कम राशन देता है या अधिक पैसा लेता है या फिर किसी भी तरह की अनियमितता करता है तो आप मौके पर ही उसका प्रतिकार करे और अगर सम्भव हो तो उसका वीडियो या फोटो निकाल ले। अगर आपको अपना हक पाना है तो सिर्फ प्रशासन या अधिकारियों के भरोसे मत बैठिए आप ,अगर आप चाहते है कि सिस्टम सुधरे भ्र्ष्टाचार पर अंकुश लगे तो हर ब्यक्ति को गलत कार्यो के विरोध में आवाज उठाने का प्रयास करना होगा। अगर आप सभी को कही से भी अनियमितता और भ्र्ष्टाचार दिखाई दे तो उसका तुरन्त बीडीओ या फोटो बनाकर जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के पास ट्वीट करिये तथा उस मामले को इतना वायरल करिये की दोषियो पर कार्रवाई करने को जिम्मेदार बाध्य हो जाये। इस बार कोटेदारों को गोदाम से तौल कराकर सही तौल पर राशन मुहैया कराने के लिए अभियान चलाया गया। और लोगो को तौल कर राशन भी मिला है इसके बाद भी कोई घटतौली करता है या यूनिट पर 5 किलो से कम राशन देता है तो वह सरासर बेईमानी है। और इस बेईमानी को इस महामारी में हर हाल में रोकना है। इस मुहिम के लिए हम तैयार है। क्या आप तैयार है*अगर आप तैयार है तो आईये हम सभी मिलकर इस बार गरीबो के निवाले पर डाका डालने वाले लोगो पर कड़ी निगरानी रखे तथा ऐसा करने वालो का जोरदार प्रतिकार कर हर राशनकार्ड धारियों को उसके हिस्से का राशन दिलवाने के अभियान में मदद करें
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।