अरेराज:- प्रवासी मजदूरों के मसीहा बने अरेराज के ई. शशिभूषण राय
सभी जरूरतमन्दों की निरतंर कर रहे हैं सेवा।
मु०की शान संवाददाता अरेराज से दिनेश कुमार गिरि।
पूर्वी चम्पारणः अरेराज। कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में समाजसेवी सह अखिल भारतीय कॉग्रेस कमिटी के सदस्य और गोविन्दगंज निवासी ई० शशिभूषण राय उर्फ गप्पु राय द्वारा अरेराज अनुमंडल के बाहर दुसरे राज्य में फसे सबसे अधिक जरूरतमंद 7121 मजदूरों को अपने निजी संसाधनों से 40 लाख 23000 के खर्च से सहायता किया।
अरेराज अनुमंडल के मजदूर जो बाहर दुसरे राज्य जैसे महाराष्ट्र, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, काश्मीर इत्यादि राज्यों में फसे मजदूरों कि संख्या लगभग 26000 के करीब हैं, जिमसे से सबसे जरूरतमंद 7121 मजदूरो को चयन करके ई० गप्पु राय के अपने निजी संसाधनों से 40 लाख 23000 के खर्च से सीधे उनके खात में रुपया भेजा गया-
★ 6598 लोगों के खातें में 500₹ भेजा गया।
★ 256 लोगों के खातें में 1000₹ भेजा गया।
★ 167 लोगों के खातें में 1500₹ भेजा गया।
★ 65 लोगों के खातें में 2000₹ भेजा गया।
★ 35 लोगों के खातें में 2500₹ भेजा गया
हाल ही में पिछले महीने ई० शशिभूषण राय ऊर्फ गप्पु राय ने लगभग 50 लाख के लागत से दो बडी हाईटेक एम्बुलेंस जिसमें एक एम्बुलेंस अरेराज रेफरल अस्पताल और दुसरी एम्बुलेंस जिला सदर अस्पताल में लोगों के सेवा के लिए निशुल्क दिया ।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।