मोतिहारी: सड़क हादसें में एक की मौत।
मोतिहारी से संवाददाता दीपू कुमार गिरी की रिपोर्ट
पूर्वी चम्पारण: कोटवा।कार व बाइक की टक्कर में एक कि मौत दूसरा गंभीर रूप से जख्मी। जख्मी को ग्रमीणों व पुलिस के मदत से स्थानीय अस्पताल लाया गया जाहां डॉक्टर दे मोतिहारी रेफर कर दिया। वही संग्रामपुर के मधुबनी गांव का है मृतक युवक।कोटवा थाना के नेशनल हाइवे में बंगरा के समीप की है घटना।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।