बेतिया:- निजामुदीन बने आज़ाद मंच के जिला महासचिव
बेतिया से घनश्याम की रिपोर्ट
बेतिया।भारतीय आज़ाद मंच के जिला कार्यसमिति की बैठक मे योगापट्टी प्रखंड के गोरा बहुअरवा निवासी मोहम्मद रमजान के पुत्र निजामुदीन आलम को पश्चिम चम्पारण जिला के महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया.मौके पर उपस्थित मंच के जिलाध्यक्ष अनुराग चतुर्वेदी ने कहा कि निजामुदीन सक्रीय समाजसेवी है.उनके अनुभव से हमारी टीम को मजबूती मिलेगी।वहीं नवनियुक्त जिला महासचिव निजामुदीन आलम ने दायित्व के लिये प्रदेश अधिकारियों को धन्यवाद करते कहा कि जिले में मंच का विस्तार पंचायत स्तर तक कर मंच के विचारों से लोगों को जगाने का काम किया जायेगा।इस मौके पर मंच जिला उपाध्यक्ष भास्कर भरद्वाज,प्रवक्ता आदित्य उत्कर्ष,नरकटियागंज प्रखण्ड अध्यक्ष कृतिक राज,नगर उपाध्यक्ष राहुल कुमार इत्यादि ने निजामुदीन आलम को बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।