नौतन: पुलिस ने किया जबरन मक्का की कटाई।

नौतन से संवाददाता शमसाद अजीज की रिपोर्ट
नौतन। जिला के शिव नगर बरवत सेना में मुफ़स्सिल थाना के सब इंस्पेक्टर सुदामा सिंह के द्वारा सोमवार के अहले सुबह पुलिस बल तथा 15-20 लोगों के साथ मकई का फ़सल कटवाने पहुँच गए तथा मना करने पर उस फ़सल वाले की पत्नी मालती देवी पती जीतेन्द्र प्रसाद को मारने लगे ये घटना स्थानीय 20 से 25 लोगों ने देखा तथा
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
देश दुनिया के तमाम खबर से रु-बरु होने के लिए इस पेज को लाइक करे फ्लो करे । और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। धन्यवाद...। 🙏🙏🙏🙏🙏
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
बताया की लौक डाउन मे उन्होंने कहा की ज़मीन पर कोई नहीं मिलेगा और मैं चलके फ़सल कटवा दूँगा और उसका कोई लिखित विभागीय आदेश भी उनके पास नहीं था।यह पूरा मामला एक तरह से पुलिस अधिकारी के अनैतिकता को दिखाता है स्थानीय सभी लोगों के हंगामा करने पर सब इंस्पेक्टर सुदामा सिंह अपने पुलिस बल तथा अपने निजी गुंडे के साथ वहाँ से निकल गए उनके साथ अज्ञात सभी लोग आईटीआई के निवासी परमेश्वर यादव के कहने पर आए थे
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
देश दुनिया के तमाम खबर से रु-बरु होने के लिए इस पेज को लाइक करे फ्लो करे । और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। धन्यवाद...। 🙏🙏🙏🙏🙏
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
जमिन एव फ़सल के मालिक जीतेन्द्र प्रसाद हरीलाल महतो , रामबलि राउत सभी लोगों ने ऊँच अधिकारी बेतिया डीआईजी के पास न्याय के लिए आवेदन देने जा रहा है लोग।मामले की जाँच चल रहीं है।एक तरफ जिला प्रशासन को कोरोना वायरस जैसा बिमारी चुनौती बना हुआ है जिले के सभी वरीय पदाधिकारी गण अपने अपने कामो में जनता का मदद करने में लगे हुवे है और ये मुफस्सिल थाना के सुदामा सिंह सब इंस्पेक्टर के द्वारा गरीब मजदूर खेतिहर लोगों को परेशान किया जारहा है और दूसरे तरफ मुफस्सिल थाना के सब इंस्पेक्टर सुदामा सिंह के द्वारा रंगदारी करने का मामला उजागर हो रहा है
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
देश दुनिया के तमाम खबर से रु-बरु होने के लिए इस पेज को लाइक करे फ्लो करे । और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। धन्यवाद...। 🙏🙏🙏🙏🙏
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
जबरन एक किसान के खेत में घुसकर मकई काटना और पूछने पे खेत के मालिक को मारना ये भी एक चुनौती बना हुआ है अब देखना यह है की क्या बेतिया एसपी निताशा गुड़िया जी के द्वारा क्या गरीब के हक़ में फैसला सुना रही है या नहीं क्या सुदामा सिंह को लाइन हाजिर एसपी के द्वारा किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।