जय माता दी लंगर समिति और "चंपारण बॉयज मेंबर" का सराहनीय कार्य
नरकटियागंज से संवाददाता मनोज कुमार मिश्र की रिपोर्ट
नरकटियागंज: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र में जय माता दी लंगर समिति और "चंपारण बॉयज मेंबर" (सीबीएम) के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न विभिन्न जगहों पर राशन पहुंचाने का कार्य कर रहे पोलदार के लिए। उपर्युक्त संगठन निरंतर उन 50 लोगों के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था कर रही है। जिसमें कुणाल किशोर, दिनेश जायसवाल, मोनू बरनवाल, रंजीत गुप्ता, सनी गुप्ता, राकेश जयसवाल, विकास तिवारी, सूरज कुमार, सुजीत कुमार, आशीष कुमार, दीपक जायसवाल, रिशु सिंह, सुमन कुमार और पिंटू कुमार की सराहनीय भूमिका रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।