केसरिया में जख़्मी हालत में हिरण को ग्रामीणों ने पकड- वन विभाग को सौंपा।
मोतिहारी से संवाददाता दीपू कुमार गिरी की रिपोर्ट
पूर्वी चम्पारण: केसरिया।जंगल से भटका एक जख़्मी हालत में हिरन रविवार को लोहरगवा गांव के पास आबादी के बीच पहुंच गया। जहां कुत्तों ने हिरन को दौड़ाते हुए नोचना शुरू कर दिया। कुत्तों से बचने के लिए हिरन भागते हुए एक व्यक्ति के दलान में घुस गया। हिरन को देख ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाते हुए वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर चकिया रेंज के वन कर्मि दिनेश कुमार पाण्डेय अपने टीम के साथ पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से घायल हिरन को पकड़ कर पशु चिकित्सालय भेजा। जहाँ पशु चिकित्सक डाँ सुनील कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद वन कर्मी को सौंप दिया,
इस घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि हिरन को नोचते देख समाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार सहनी, रामनरेश सहनी, विजय सहनी, रवि सहनी, सूरज कुमार समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि कुछ आवारा कुत्ते हिरण को खदेड़ रहा था। वह अपनी जान बचाने के लिए गाँव की तरफ भागा। तब अन्य ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर वन विभाग को सूचना दी गयी,इस सम्बंध में वनकर्मी दिनेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि डीएफओ के निर्देश पर दो वर्षीय मादा हिरण का इलाज करवा कर मोतिहारी भेज दिया गया है वही डीएफओ प्रभाकर झाँ ने दूरभाष पर बताया कि इलाज के बाद बेतिया रेस्क्यू में भेजा जाएगा जहाँ वनकर्मी के देख रेख में रखा जाएगा। मौके पर वनकर्मी धर्मेन्द्र कुमार, आदित्य कुमार, चालक उमाशांकर सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।