मठियाँ:- गरीब परिवार को खाधान्न समाग्री का वितरण किया ।
अमित कुमार की रिपोर्ट
दरियापुर :-
प्रखंड क्षेत्र के सुतिहार पंचायत के मठियाँ गाँव मे भाजपा मिडिया प्रभारी सुमंत बाबा ने कुछ गरीब परिवार के लिये खाधान्न समाग्री एकत्रित किये जिसका वितरण भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति श्री राकेश सिंह के द्वारा किया गया इसमें शामिल कार्यकर्ताओ में जिला महामंत्री अनिल सिंह मंडल अध्यक्ष राजविकाश सिंह पंकज सिंह रजनीश पाण्डेय एवं बालेश्वर साह अन्य शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।