पूर्वी चंपारण:- ड्यूटी पर तैनात रसोईया की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत
संवाददाता पकड़ीदयाल की रिपोर्ट
पूर्वी चंपारण: पकड़ीदयाल।उत्क्रमित म.वि. सुन्दरपट्टी में ड्यूटी पर तैनात रसोईया की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत।वही उसके घर मे दुःख एवं क्षेत्र में दहशत का माहौल बनगया था।गांव की महिलाएं मृतिका के रोते- बिलखते बेटी- बेटे को सांत्वना देते दिखे. मृतिका रसोईया का नाम सकली कुँवर था.उनकी मौत ड्यूटी से आने के कुछ देर बाद घर पर हो गई.उनके मौत के कई घंटों बाद तक कोई अधिकारी या कर्मचारी नही आया.गांव वाले भी डरे- सहमे घर के बाहर- बाहर से हालचाल लेते दिखे. वे विद्यालय के समीप के वार्ड 3 की रहने वाली थी.वे अपने परिवार में दो एक आँख से अंधे बेटे-बेटी आशा कुमारी एवम बिगन कुमार के भरणपोषण का एकमात्र सहारा थी.।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।