दरियापुर: थानाध्यक्ष के सहयोग से जरूरतमंदों के बीच हुआ खाद्यान्न का वितरण
दारियापुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
दरियापुर।अखण्ड ज्योति आंख अस्पताल मस्तिचक व थानाध्यक्ष के सहयोग से सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया।जिससे कई लाचार व बेसहारा परिवारों को एक सहारा मिल गया।इस मौके पर अस्पताल के प्रतिनिधि अमित कुमार व डेरनी थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों में सैकड़ो जरूरतमंदों के बीच चावल,दाल,आटा व आलू समेत कई अन्य सामग्री वितरित की गई।विदित हो कि थानाध्यक्ष के द्वारा पूर्व में भी लगभह दो हजार परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण कर मानवता की एक मिसाल कायम की जा चुकी है।इस मौके पर उनके द्वारा सभी ग्रामीणों से घरों में ही रहने,समाजिक दूरी बनाए रखना व दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगो के सम्बंध में बीडीओ व थानाध्यक्ष को सूचित करना आवश्यक समझे।घर आने वाले भी जांच दल के साथ आदरपूर्वक व्यवहार करने को अपील की गयी।ऐसा नही करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।