Breaking News:- बिजली विभाग के घोर लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत का जिम्मेदार कौन।
बारसोई कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट।
बारसोई :- बीते दिन मंगलवार को बिजली विभाग की घोर लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत का जिम्मेदार आखिर कौन बारसोई प्रखंड अंतर्गत करणपुर पंचायत स्थित संझिया गांव में 55 वर्षीय शारदा दास का मौत का कारण यही पॉल है बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण ही हुई मौत फिर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी मौतें कब तक बारसोई प्रखंड में होते रहेगा परिवार के मुखिया शारदा दास परिवार का रोजी रोटी कमाने वाले की मौत हुई लेकिन इसके पत्नी पुरानी देवी का भरण पोषण आखिर कौन करेंगे?
ऐसी स्थिति में बारसोई अनुमंडल के सभी पोलो का भौतिक सत्यापन कर डैमेज तार को तुरंत बदलने की जरूरत है और उसके जगह नए और अच्छे तार लगाना भी बिजली विभाग की सख्त जरूरी है बिजली विभाग द्वारा अब तक कोई भी सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने से उक्त पंचायत के जनता काफी नाराज है
उनके परिजन एवं संध्या गांव के निवासी जितेंद्र दास गजन दास गांधी दास मंटू दास सुनील दास सत्येंद्र दास वार्ड सदस्य राजेश दास दिलीप दास सभी लोगों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही का निंदा किया सभी का कहना है कि हमारे गांव में जितने भी बिजली के पोल लगे हैं उसका एक-एक कर जांच होना चाहिए और जो भी डैमेज तार है उसको बदलकर नया तार लगाने से ऐसा घटना नहीं होता।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।