मैनाटाँड़: बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
मैनाटाँड़ से संवाददाता अमित सागर की रिपोर्ट
पश्चिमी चंपारण, मैनाटाँड़।मैनाटाँड़ थाना क्षेत्र के सुखलही पंचायत के बेलबनिया गांव में बिजली की चपेट में आने से एक शादीशुदा 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना गुरुवार की है। जानकारी के अनुसार अवधेश साह का पुत्र राता साह (30) के रूप में पहचान की गई। अपने घर में बिजली की तार बनाने के क्रम में बिजली की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि राता साह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।