बिहार के छपरा में प्रोपर्टी डिलर का मर्डर, बेलगाम अपराधियों ने बैक टू बैक मारी गोली।
संवाददाता पटना से दीपू कुमार गिरि की रिपोर्ट
बिहार के छपरा में लॉकडाउन के बीच बिहार में वारदात का सिलसिला थमने का नाम नहीं हो रहा है. छपरा में बेलगाम अपराधियों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए प्रोपर्टी डीलर की हत्या कर दी है.
खबर के मुताबिक छपरा के नगर थाना इलाके के रौजा में अपराधियों ने प्रोपर्टी डिलर की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मर्डर की इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
मर्डर की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।