दरियापुर:- भाकपा द्वारा सांकेतिक उपवास तथा काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया ।
अमित कुमार की रिपोर्ट
दरियापुर:-
डेरनी बाजार स्थित अंचल कमिटी द्वारा बिहार सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ भाकपा द्वारा सांकेतिक उपवास तथा काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया वही सरकार से अपनी बारह सूत्री मांगे रखी जिसमें प्रवासी मजदूरों के लिये अधिक ट्रेन और बस की व्यवस्था की जाये तथा उन्हें उचित खाना-पानी दी जाए,सभी मजदूरों को दस हजार यात्रा भत्ता दी जाय, मनरेगा को कमजोर नही की जाए तथा कार्य दिवस को बढ़ाई जाए, सभी परिवार को राशन दी जाय,ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब और छोटे किसानों के मुद्दे का उचित निवारण की जाय , श्रम कानून के साथ कोई छेड़-छाड़ नही की जाए,मनरेगा में भ्र्ष्टाचार पर रोक लगाई जाय आदि मांगो को रखी गयी।उपवास में भाग लेने वालों कामरेड में डॉ० के० एन० सिंह,परमात्मा प्रसाद गुप्ता, विश्वनाथ राय, किसोरी राय, छबीला सिंह ,रामजी राय, लक्ष्मी प्रसाद सहित आदि थे
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।