अरेराज आदर्श क्वारंटाइन सेन्टर पे योगा से लोगों में उत्साह।
अरेराज से संवाददाता दिनेश कुमार गिरि की रिपोर्ट
अरेराज(पूर्वीचम्पारण): आज अरेराज आदर्श कोरेन्टाइन सेंटर में सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष व केंद्र प्रभारी मोतीलाल सिंह, के उपस्थिति में योगा क्लास का तीसरा दिन योगा किया गया l उसमें रह रहे लोग काफ़ी उत्साह में है l बापूधाम आनंदोत्सव योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिक्षण संस्थान के उपनिदेशक योगी शैलेन्द्र कुमार गिरि के द्वारा ताड़ासन, अर्धकटिचक्रासन, बीरभद्रासन, प्राणायाम, ध्यान आदि कराया गया l मौके पर नजीर बाबू, कृषि सलाहकार शैलेन्द्र कुमार, बिकास मित्र अमरदेव राम, चौकीदार बालखण्डी तिवारी, अजय कुमार, ओमप्रकाश कुमार, आदि उपस्थित रहे
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
देश दुनिया के तमाम खबर से रु-बरु होने के लिए इस पेज को लाइक करे फ्लो करे । और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। धन्यवाद...। 🙏🙏🙏🙏🙏
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।