अब से कुछ ही देर बाद जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां करें चेक
दिनेश कुमार गिरी की रिपोर्ट
बिहार बोर्ड आज 10वीं का रिजल्ट बस कुछ ही घंटों में जारी करेगा. दोपहर 12.30 बजे BSEB बोर्ड परिणामों की घोषणा कर सकता है. इसी के साथ करीब 15 लाख छात्रों का इंतजार भी खत्म हो जाएगा. बिहार बोर्ड के मुताबिक शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए 15,29,393 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 7,46,359 छात्र और 7,83,034 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसके लिए बोर्ड ने राज्य में कुल 1,368 परीक्षा केंद्र बनाए थे और सभी केंद्रों पर बच्चों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं.
स्टेप वाइज समझिए कैसे देख सकते है रिजल्ट
Step 1. बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं
Step 2. वहां दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
Step 3. सामने दिख रहे बॉक्स में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट करें
Step 4.इसके बाद मांगी गई डीटेल्स भरें और फिर उसे सबमिट कर दें
Step 5. बटन दबाने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा
यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट 👇👇
> Biharboardonline.bihar.gov.in
> Biharboard.online
> onlinebseb.in
> Bsebresult.online
> biharboardonline.com
> bsebssresult.com
> bsebinteredu.in
> indiaresults.com
> examresults.net
> results.gov.in
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।