आज ही तम्बाकू से नाता तोड़े और जिंदगी से नाता जोड़े -डॉ शकिलूर रहमान
हमेशा समाजिक कार्यो में लगे रहने वाले तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत शकिलूर रहमान ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर लोगो से अपील किया कि कोई भी व्यक्ति तम्बाकू का सेवन ना करे, क्योंकि ये व्यक्ति के शारीरिक अंकों के साथ साथ उसके समाजिक छवी पर भी प्रभाव डालता है। जिस कारण व्यक्ति समाजिक और शारीरिक दोनों तरह से ख़राब हो जाता हैं! शुरुवाती दौर में तो ऐसी चीज़ों के सेवन करने की इक्षा बढ़ जाती हैं मगर व्यक्ति उस वक़्त ही अपने आप पर काबू रखें तो इस बुरी लत से बच सकता है
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।