Home
/
Breaking News
/
coronavirus
/
Delhi
/
दिल्ली में होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 2 महिला स्वास्थ्य कर्मियों पर FIR दर्ज, 3,300 से ज्यादा लोग हिरासत में
दिल्ली में होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 2 महिला स्वास्थ्य कर्मियों पर FIR दर्ज, 3,300 से ज्यादा लोग हिरासत में
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर होम क्वारंटाइन की गईं दो महिला मेडिकल प्रोफेशनल्स पर नियमों का उल्लंघन करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पूर्व में कोरोना वायरस संक्रमित संदिग्धों के संपर्क में आने के बाद पश्चिम विहार की एक 35 वर्षीय महिला को होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन वह सोमवार को अपने घर के बाहर घूमती पाई गईं। वहीं, एक अन्य मामले में मंगोलपुरी इलाके की रहने वाली एक 28 वर्षीय महिला को भी होम क्वारंटाइन के नियम का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया। नियमों का उल्लंघन करने के लिए दोनों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
3,300 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए गए
दिल्ली में जारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर मंगलवार को 3,300 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया। दिल्ली पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 3,375 लोगों को भारतीय दंड संहिता की धारा 65 के तहत पकड़ा गया। इसके अलावा मंगलवार शाम पांच बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीसी की धारा 188 का उल्लंघन करने को लेकर 145 मामले दर्ज किए गए।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 66 के तहत 278 वाहन जब्त किए गए और लोगों द्वारा बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकलने के 160 मामले दर्ज किए गए। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को आवाजाही के लिए 401 अनुमति पत्र जारी किए गए। राजधानी में बंद के आदेश का उल्लंघन करने पर 24 मार्च से अब तक 1,04,993 लोगों को हिरासत में लिया गया।
दिल्ली में कोरोना मामले बढ़कर 2156
दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 75 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 2156 पर पहुंच गई है। इस दौरान राहत की बात यह रही कि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि मंगलवार को 180 संक्रमित ठीक हुए और इन्हें मिलाकर कुल 611 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 47 लोगों की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में 26627 कोरोना मामलों की जांच की गई है। इसमें 19893 सरकारी और 6734 निजी लैबों में की गई है। सरकारी लैब में जो जांच की गई हैं उनमें 1875 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि निजी लैब में 281 मामलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सरकारी लैब्स की 15848 और निजी की 5962 रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इस प्रकार कुल नमूनों में से 21810 की रिपोर्ट आ चुकी है। कुल संक्रमित में पचास वर्ष तक आयु वाले 1393 कोरोना संक्रमित और पचास से 59 वर्ष उम्र के 344 तथा 60 साल के ऊपर के 408 मरीज हैं।
दिल्ली में हॉटस्पॉट जोन बढ़कर 87 हुए
राजधानी में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मंगलवार को हॉटस्पॉट जोन बढ़कर 87 हो गए। देवली एक्टेंशन के गली नंबर दो, तीन और चार तथा हर्ष विहार के एच नंबर एफ-138 और एफ-139 गली नंबर एक को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
दिल्ली में होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 2 महिला स्वास्थ्य कर्मियों पर FIR दर्ज, 3,300 से ज्यादा लोग हिरासत में
Reviewed by Bihar Khabar
on
अप्रैल 22, 2020
Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।