मठाधीश महंथ श्री श्री 108 श्री श्री रविशंकर गिरि जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन सैकड़ो लोगों को दिया जा रहा राशन सामग्री।
अरेराज से संवाददाता दिनेश कुमार गिरि की रिपोर्ट
अरेराज और इसके आस पास के गरीब व असहाय लोगो को लॉक डाउन में एक वक्त की परिवार वालो को भोजन जुटाना मुश्किल हो गया है । इस कोरोना जैसे महामारी मे उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर के मठाधीश महंथ श्री श्री 108 श्री श्री रविशंकर गिरि जी महाराज के द्वारा प्रतिदिन सैकड़ो लोगों को राशन राहत पैकेट दिया जा रहा है। मठाधीश रविशंकर गिरि जी का कहना है आप सब के लिए जितना होगा हम करेंगे। आप सब कोरोना जैसे बीमारी से बचाव हेतु घर पे रहे। अपने परिवार के साथ समय बिताए। घर में छोटे छोटे बच्चों को खुद से पढ़ाए, और घर से बाहर न निकलने दे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।