मैरवा में जिला प्रशासन ने निर्देश की धज्जियां उड़ा रहे लोग
सिवान से पुनीत कुमार मौर्य की रिपोर्ट✍️
मैरवा:- भारत मे तेजी से पाव पसार रहा कोरोना वायरस के रोक थाम के लिए भारत सरकार ने भारत के सभी राज्यो को 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया है।सिवान जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए मैरवा के वार्ड नं. 2 स्टेशन के बगल में एक खुला मैदान हैं
जिंसमे प्रतिदिन शाम को बच्चे क्रिकेट खलते तो कई लोग जुआ खेलते भी नजर आ रहे हैं । बच्चों के साथ साथ बूढ़े व नौजवान भी घूमते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन व मैरवा थाना की लापरवाही देखी जा रही है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों व कानून की धज्जियां उड़ाने वालों पर जिला प्रशासन व मैरवा थाना सख्त से करवाई करे।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।