छपरा के मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने रेत पर बनाए दिप प्रज्वलित सैंड आर्ट्स
छपरा से पनालाल कुमार की रिपोर्ट
छपरा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के आह्वन पर रात्रि 9 बजकर 9 मिनट पर भारत के हर नागरिक को दिया,मोमबत्ती,टार्च,मोबाइल इत्यादि जलाने का जो सुझाव दिया गया है उसी के बारे में कलाकार अशोक ने बताया है कि अपने घरों में बने रहे एक दिया जरूर जलाएं इससे हमारी एकता और अखंडता का पैगाम पूरे विश्व मे जाएगा और हम इस वैश्विक महामारी में एक दूसरे की हिम्मत बनकर इस बीमारी का डटकर सामना करेंगे।
बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपील को सफल बनाने के लिये देश के सभी घरों की लाईट बंद कर एक साथ दीया, मोबाईल की लाइट , मोमबत्ती जलाकर कोरोना वायरस जैसे जानलेवा महामारी से लड़ने की एकजुटता दिखाई।
गौरतलब हो कि दिल्ली में कई देशों के दूतावास के अलावे भी अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव, वियतनाम, जापान, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, जर्मनी, मैक्सिको आदि देशों के दूतावास पर भी कोरोना वायरस को हराने के विरुद्ध दिप प्रज्वलित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।