केसरिया में तरबूज़ के किसान व व्यापारी के कोई रोक नहीं है ।
मोतिहारी/ बेतिया से दीपू कुमार गिरी/रौशन गुप्ता की रिपोर्ट।
पूर्वी चम्पारण : केसरिया।तरबूज के किसानों व व्यापारी को बेचने के लिए कोई रोक नहीं है राज्य के किसी भी बाजार में बेचने के लिए ले जा सकते हैं इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि तरबूज भी कृषि कार्य में आता है सभी किसानों को निर्देश दिया जा चुका है कहीं भी किसी तरह की परेशानी हो सम्पर्क करें, बता दे कि केसरिया प्रखण्ड के सतरधाट, ढेकहाँ व आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तरबूज की खेती होती है तरबूज की फसल तैयार होने के साथ ही लाकडाउन के कारण काफी परेशान थें क्यों कि लाकडाउन में सभी गाड़ी का परिचालन पर प्रतिबंध लगा हुआ है विगत कई दिनों से किसान अंचल व थाना का चक्कर लगा रहे थे ,मौके पर पुअनि मो कलीम खान, कन्हैया सिंह समेत कई लोग मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।