महिला नेत्री पूनम राय कर रही खाद्य व राहत सामग्री वितरण, कहा- कोई गरीब भूखें पेट नही सोना चाहिए
सारण से पन्नालाल कुमार की रिपोर्ट
अमनौर।अमनौर विधानसभा के भावी प्रत्याशी व समाजसेवी पूनम राय ने तरवार पंचायत के शिकारपुर डीह पर मदारपुर पंचायत के मलाही लहेरछपरा,अश्वा पर, चैनपुर, बाँसडीह रायपुरा पंचायत के कुम्हार टोली ,दलित महादलित टोला, बसन्तपुर पंचायत के भगवतपुर, नवरंगा ,कटसा,रज्जुपुर,मानपुर,चकमान तथा मकेर प्रखण्ड कैतुका नन्दन,लच्छी कैतुका,फुलवरिया समेत विभिन्न गांव में राहत खाद्यान्न सामग्री जिसमें चावल,आटा ,आलू साथ मास्क साबुन का भी 730 गरीब,असहाय,दलित व महादलित,अतिपिछड़ा परिवारों के बीच वितरण किया।पिछले आठ दिनों से लगातार पूनम राय क्षेत्र के सभी लोगों को कोरोना से बचने की नसीहत दी साथ ही महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक किया।उन्होंने ने कहाकि किसी भी गरीब को भूखें पेट सोने नही दूँगी। मुख्तार कुमार राय भीष्म कुमार यादव गुड्डू कुमार ने सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।