पकड़ीदयाल के महादलित वस्ती में समाजसेवी नेता डॉ.मदन प्रसाद ने 250 गरीब परिवारों के बिच बटा चिउरा और मीठा ।
मोतिहारी से संवाददाता दीपू कुमार गिरि/प्रदीप यादव की रिपोर्ट
पूर्वी चम्पारण: पकड़ीदयाल। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकथाम के लिए पुरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ ,और पूरी जानता पालन भी कर रही है , लेकिन ऐसी हालात में रोज कमाने वाला मजदूर का हाल बुरा है , डेहारी मजदूरों का कहना है की हमसभी मजदूरी रोज काम करके पुरे परिवार का पेट पालते थे , लेकिन जबसे लॉक डाउन हुआ है ,कोई मजदूरी कराने के लिए नहीं आता है , अभी तक सरकार के तरफ से राशन भी नहीं मिला है , पकड़ीदयाल प्रखंड के बरकागांव पंचायत के महादलित वस्ती के बिगन माझी और पकड़ीदयाल नगर पंचायत के ओकील पासवान ने कहा की इस दुःख की घड़ी में मधुबन विधानसभा 18 के भावी विधायक प्रत्याशी राजद नेता डॉ मदन प्रसाद के द्वारा एक बार फिर गरीबो के बिच पांच पाँच किलो चिउरा और मीठा बटा गया ,ऐसे समाजसेवी नेता को मधुबन विधानसभा के सभी जानता के तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद ।
डॉ मदन प्रसाद ने कहा की मेरा परिवार हमेशा गरीबो का मदद किया है और आज हम कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे , लॉक डाउन का पालन करते हुए एक मीटर की दुरी बनाकर गरीबो के बिच चिउरा और मीठा बटा गया साथ में श्री भागवान साह राजद नेता उपाध्यक्ष अत्यंत पिछड़ी ,प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ,पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वर नारायण सिंह ,शिवलाल सहनी, राजद के नगर अध्यक्ष दीपक कुशवाहा आदि
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।