मढ़ौरा में लांक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से खड़े लोगों पर एसडीओ ने किया करवाई।
सारण से पन्नालाल कुमार के साथ सत्येन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
मढ़ौरा सारण- सारण जिले के मढ़ौरा प्रखंड के विभिन्न गाँवो एवं नगरपंचायतो में लांक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से खड़े और भीड़ इक्कठा करने वाले लोगों पर हल्का बल का प्रयोग कर मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी ने पुलिस बल के सहयोग से किया करवाई। इस दौरान मढ़ौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, डीएसपी इंद्रजीत बैठा पुरे मढ़ौरा सहीत पुरे मढ़ौरा अनुमंडल में सक्रिय दिख रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।