- कोरोना वायरस का आम जीवन पर असर
- रायपुर की डिप्टी कलेक्टर ने टाली शादी
- 26 मार्च को होनी थी शादी
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया है. इसी के साथ देश मानो थम-सा गया है, हर कोई अपने घरों में कैद है. इस लॉकडाउन का असर लोगों की आम जिंदगी पर भी पड़ रहा है. छत्तीसगढ़ के रायपुर की डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल ने कोरोना वायरस की महामारी के चलते अपनी शादी टालने का फैसला लिया है और एक उदाहरण तय करने की कोशिश की है.
 |
डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल की शादी कार्ड |
डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल और इंडियन फोरेस्ट सर्विस अफसर आयुष गुरुवार यानी 26 मार्च के दिन शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है और वजह बना है कोरोना वायरस.शीतल बंसल ने बताया कि अगर वह अपने शादी के कार्यक्रम को जारी रखते तो समाज के सामने एक गलत उदाहरण पेश होता, क्योंकि सभी को इस वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है. शीतल बंसल इन दिनों अभनपुर जनपद पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।