गरखा:- आस्था और विश्वास के बीच बड़ी धूमधाम से रवि षष्टि व्रत मनाई।
गरखा से पन्नालाल कुमार की रिपोर्ट
गरखा प्रखण्ड के ग्रामीणों ने जहां अपने विश्वास और आस्था को कोविड-19 के भय को त्याग ते हुए आस्था का पर्व अपने रीति रिवाज के अनुसार मनाए ।वही भगवान से भी यह प्रार्थना की कि इस विकट परिस्थिति में मेरे देश की रक्षा आप करे ।साथ ही साथ अपनी विश्वास को कायम रखते हुए ।एक जुट होकर रवि षष्टि व्रत बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं
बिहार खबर वेबसाइट पर कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद।